profilePicture

सूखने लगे जलश्रोत, पशु-पक्षी परेशान

सूखने लगे जलश्रोत, पशु-पक्षी परेशान 6कोडपी23. सूखा महादेव सोती का चेकडैम.जयनगर. ग्राम चरकी पहरी चितरंजन यादव द्वार के निकट स्थित महादेव सोती व वहां बने चेक डैम के सूख गये है. इससे चरकी पहरी व आसपास के मवेशियों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. दिनभर पानी के अभाव में पशुओं के भटकते देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:08 PM

सूखने लगे जलश्रोत, पशु-पक्षी परेशान 6कोडपी23. सूखा महादेव सोती का चेकडैम.जयनगर. ग्राम चरकी पहरी चितरंजन यादव द्वार के निकट स्थित महादेव सोती व वहां बने चेक डैम के सूख गये है. इससे चरकी पहरी व आसपास के मवेशियों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. दिनभर पानी के अभाव में पशुओं के भटकते देखा जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, अरुण कुमार यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, बुलाकी यादव, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, सुनील यादव, दिनेश यादव आदि ने डीवीसी प्रबंधन से महादेव सोती के गहरीकरण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version