अब तक नहीं मिला लापता व्यक्ति का सुराग
अब तक नहीं मिला लापता व्यक्ति का सुराग 6कोडपी38. लापता व्यक्तिझुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड प्रभात काॅलोनी निवासी 50 वर्षीय रामकृष्ण गोस्वामी (पिता- द्वारिका गोस्वामी) पिछले चार माह से लापता हैं. उनके पुत्र रामवृक्ष गोस्वामी ने तिलैया थाना में दिसंबर 2015 में ही सनहा दर्ज कराया था. पर आज तक उनका कोई सुराग […]
अब तक नहीं मिला लापता व्यक्ति का सुराग 6कोडपी38. लापता व्यक्तिझुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड प्रभात काॅलोनी निवासी 50 वर्षीय रामकृष्ण गोस्वामी (पिता- द्वारिका गोस्वामी) पिछले चार माह से लापता हैं. उनके पुत्र रामवृक्ष गोस्वामी ने तिलैया थाना में दिसंबर 2015 में ही सनहा दर्ज कराया था. पर आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. लापता होने से परिजन परेशान हैं. परिजनों ने पुलिस से रामकृष्ण गोस्वामी के खोजने का आग्रह किया है.