बगडो चौक पर पेयजल संकट
बगडो चौक पर पेयजल संकट डोमचांच. बगडो चौक पर लगा तीन चापानल खराब रहने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों को दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. बगडो पुराना पंचायत में बोरिंग की गयी, पर पानी नहीं निकला. मुखिया द्वारिका साव ने बताया कि बोरिंग की जानकारी उन्हें […]
बगडो चौक पर पेयजल संकट डोमचांच. बगडो चौक पर लगा तीन चापानल खराब रहने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों को दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. बगडो पुराना पंचायत में बोरिंग की गयी, पर पानी नहीं निकला. मुखिया द्वारिका साव ने बताया कि बोरिंग की जानकारी उन्हें नहीं है.