13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरकच्चो में गिरा जलस्तर, परेशानी

मरकच्चो में गिरा जलस्तर, परेशानीमरकच्चो. भीषण गरमी के कारण क्षेत्र के ताल तलैया, कुआं व चापानलों का जल स्तर नीचे चला गया है. इससे जंगली क्षेत्र के डगरनवा पंचायत व डोमचांच प्रखंड के जंगली क्षेत्र धरगांव पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. झामुमो नेता घनश्याम सिंह घटवार […]

मरकच्चो में गिरा जलस्तर, परेशानीमरकच्चो. भीषण गरमी के कारण क्षेत्र के ताल तलैया, कुआं व चापानलों का जल स्तर नीचे चला गया है. इससे जंगली क्षेत्र के डगरनवा पंचायत व डोमचांच प्रखंड के जंगली क्षेत्र धरगांव पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. झामुमो नेता घनश्याम सिंह घटवार ने बताया कि जंगलों से सटे गांव लक्ष्मीपुर, कुसमई, बंधन चौक, देवीपुर, सिमरकुंडी, अरैया, कटियो, बनू मुरहा, टेपरा, लोहाबर आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे है. श्री सिंह ने बताया कि सरकार दिखावे के लिए चापानलों की मरम्मत का राग अलाप रही है, जबकि इन क्षेत्रों में एक दो चापानलों को छोड़ सभी चापानल खराब पड़े है. कहा कि बीडीओ व पेयजल स्वच्छता विभाग को बोलने पर भी दोनों एक-दूसरे पर मरम्मत की बात थोंप पल्ला झाड़ लेते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें