लीड- दौड़ लगा कर लोगों को किया गया जागरूक
लीड- दौड़ लगा कर लोगों को किया गया जागरूकफ्लैग- विश्व स्वास्थ्य दिवस: आइएमए ने किया रन टू बीट डायबिटिज का आयोजन डायबिटिज से बचने के लिए सुबह में टहलने के अलावा खान-पान व उचित जीवन शैली का ध्यान रखें: डॉ रमण 7कोडपी6. झंडा चौक पर मौजूद आइएमए के लोग.झुमरीतिलैया. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को […]
लीड- दौड़ लगा कर लोगों को किया गया जागरूकफ्लैग- विश्व स्वास्थ्य दिवस: आइएमए ने किया रन टू बीट डायबिटिज का आयोजन डायबिटिज से बचने के लिए सुबह में टहलने के अलावा खान-पान व उचित जीवन शैली का ध्यान रखें: डॉ रमण 7कोडपी6. झंडा चौक पर मौजूद आइएमए के लोग.झुमरीतिलैया. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को आइएमए कोडरमा द्वारा रन टू बीट डायबिटिज का आयोजन किया गया. इसके तहत आइएमए के लोगों ने प्रात: काल झंडा चौक से जवाहर टॉकिज तक दौड़ लगा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया. मौके पर आइएमए के सचिव डाॅ रमण कुमार ने कहा कि डायबिटिज से बचने के लिए रोज सुबह टहलने के अलावा खान-पान व उचित जीवन शैली का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अधिक डायबिटिज के मरीज भारत में है. ऐसे मरीजों को प्रत्येक दिन कसरत करनी चाहिए व तेज गति से चलना चाहिए, हरी सब्जियों को सेवन करना चाहिए और समय-समय पर चिकित्सकों से सलाह लेते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि डायबिटिज के मरीज अंधापन व किडनी रोग के शिकार हो सकते है. मौके पर डाॅ विनय कुमार, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ रंजन कुमार, डाॅ बीरेंद्र कुमार, डाॅ सुजीत कुमार राज, डाॅ विकास चंद्रा, डाॅ अरुण कुमार अबोध, डाॅ रामसागर सिंह, डाॅ सागरमणी सेठ, डाॅ राजन कुमार, डाॅ ऐबी प्रसाद, डाॅ पीके नारायण, डाॅ संदीप कुमार, डाॅ अमरेंद्र कुमार, डाॅ अनंत कुमार के अलावे अविनाश सेठ, सुधीर जैन, ओम सोनी, संजय अग्रवाल, दीपू साव, प्रदीप सिंह, अजय सोमानी, दीपक भदानी, दीपक बंसत,अजय कुमार आदि मौजूद थे.