धरेयडीह में कलश यात्रा 26 को

धरेयडीह में कलश यात्रा 26 को 7कोडपी10. मंदिर व निर्माणाधीन यज्ञ शाला.जयनगर. प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत ग्राम धरेयडीह मे होनेवाले शतचंडी सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर 26 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह मुखिया लक्ष्मण यादव ने बताया कि कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के महंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:32 PM

धरेयडीह में कलश यात्रा 26 को 7कोडपी10. मंदिर व निर्माणाधीन यज्ञ शाला.जयनगर. प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत ग्राम धरेयडीह मे होनेवाले शतचंडी सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर 26 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह मुखिया लक्ष्मण यादव ने बताया कि कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज करेंगे. जबकि इसमें मुख्य रूप से विधायक प्रो. जानकी यादव, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव भाग लेंगे. यज्ञ को लेकर मंदिर के बगल आकर्षक यज्ञ शाला का निर्माण किया जा रहा है. यज्ञ को सफल बनाने में मुखिया लक्ष्मण यादव, वार्ड सदस्य किशोर चौधरी सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version