टी सीरिज कंपनी ने की छापेमारी

टी सीरिज कंपनी ने की छापेमारी डोमचांच. टी सीरिज कंपनी के वरीय कार्यपालक अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहयोगी राकेश कुमार, राजेश कुमार पंकज, विनय कुमार आदि ने डोमचांच के चार मोबाइल सेंटर में छापामारी कर लैपटॉप, कंप्यूटर, पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सीपीयू आदि जब्त किया है. इस सिलसिले दीपक साव, विक्की, शंकर शर्मा व कुलदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:33 PM

टी सीरिज कंपनी ने की छापेमारी डोमचांच. टी सीरिज कंपनी के वरीय कार्यपालक अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहयोगी राकेश कुमार, राजेश कुमार पंकज, विनय कुमार आदि ने डोमचांच के चार मोबाइल सेंटर में छापामारी कर लैपटॉप, कंप्यूटर, पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सीपीयू आदि जब्त किया है. इस सिलसिले दीपक साव, विक्की, शंकर शर्मा व कुलदीप को हिरासत में लिया गया. श्री सिंह ने बताया कि इन पर बगैर लाइंसेस की टी सीरिज की फिल्म, गाना व वीडियो का चिप में लोड करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को लाइसेंस लेने के लिए कहा गया था, मगर उन्होंने नहीं लिया.

Next Article

Exit mobile version