स्कूल चले, चलायें अभियान को सफल बनाना है

स्कूल चले, चलायें अभियान को सफल बनाना है8कोडपी6. एनपीएस खेड़ोबर में शिक्षक व बच्चे.जयनगर. सर्वशिक्षा अभियान द्वारा संचालित स्कूल चले, चलायें अभियान विभिन्न स्कूलों में जोर-शोर से चल रहा है. शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेड़ोबर में सचिव सह प्रधानाध्यापक दमोदार यादव व पारा शिक्षक पिंटू कुमार के नेत‍ृत्व में बच्चों ने अभियान के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्कूल चले, चलायें अभियान को सफल बनाना है8कोडपी6. एनपीएस खेड़ोबर में शिक्षक व बच्चे.जयनगर. सर्वशिक्षा अभियान द्वारा संचालित स्कूल चले, चलायें अभियान विभिन्न स्कूलों में जोर-शोर से चल रहा है. शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेड़ोबर में सचिव सह प्रधानाध्यापक दमोदार यादव व पारा शिक्षक पिंटू कुमार के नेत‍ृत्व में बच्चों ने अभियान के तहत स्कूल को सजाया व कई बच्चों का नामांकन किया. 11 अप्रैल को प्रभात फेरी निकाली जायेगी. अभियान को लेकर राजकीय मवि घंघरी में ग्राशिस व प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष चंदन मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे निर्णय लिया गया कि अभियान को पूरी तरह सफल बनाना है. इसकी सफलता के लिए अभिभावकों व बाल संसद के सदस्यों से भी सहयोग लिया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक गुलाब राम, महेश पांडेय, देवेंद्र राणा, किशोर कुमार, मुकेश कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, विजयकांत गिरि, संजय वर्णवाल, पूनम कुमारी, देवानंद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version