बम वस्फिोट में महिला घायल
बम विस्फोट में महिला घायल सतगावां. ग्राम पंचायत इटाय के ग्राम महनपुर में बम विस्फोट से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक धनराज यादव की 20 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी अपने खेत में गेहूं काटने गयी थी. इस दौरान उसने देखा की खेत में सुतली से लिपटा एक बम पड़ है. […]
बम विस्फोट में महिला घायल सतगावां. ग्राम पंचायत इटाय के ग्राम महनपुर में बम विस्फोट से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक धनराज यादव की 20 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी अपने खेत में गेहूं काटने गयी थी. इस दौरान उसने देखा की खेत में सुतली से लिपटा एक बम पड़ है. उसने बम को हसुआ से हटाने का प्रयास किया इसी दौरान विस्फोट हो गया व महिला बुरी तरह हो गयी. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास की लोग उसके परिजन जुट तथा इलाज के लिए तत्काल उसे नवादा ले गये.