150 परिवार खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित

150 परिवार खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित डोमचांच. प्रखंड के खरकोटा पंचायत के गोलवा ढाब गांव में 150 परिवार आज भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनानेवाले राशन कार्ड से वंचित हैं. इससे ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि हमें राशन, तो दूर केरोसिन भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

150 परिवार खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित डोमचांच. प्रखंड के खरकोटा पंचायत के गोलवा ढाब गांव में 150 परिवार आज भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनानेवाले राशन कार्ड से वंचित हैं. इससे ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि हमें राशन, तो दूर केरोसिन भी नहीं मिलता. पूर्व मुखिया उमेश यादव व मुखिया सुशीला देवी ने कहा कि प्रशासन शीघ्र ही वंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करायें, अन्यथा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. रोष जतानेवालों में जागेश्वर यादव, साबिया खातून, डुलो मियां, नूर मोहम्मद, मो. विसनी, बंधन दास, रामेश्वर दास, मो शाहिल आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version