डीएफसीसी व एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा
डीएफसीसी व एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा 8कोडपी19. बैठक में डीसी संजीव कुमार बेसरा व अन्य.कोडरमा बाजार. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक कर डीएफसीसी व एनएचएआई के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएफसीसी निर्माण को लेकर अबतक हुए कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई […]
डीएफसीसी व एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा 8कोडपी19. बैठक में डीसी संजीव कुमार बेसरा व अन्य.कोडरमा बाजार. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक कर डीएफसीसी व एनएचएआई के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएफसीसी निर्माण को लेकर अबतक हुए कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई द्वारा बताया गया कि योजना को लेकर जिन जमीनों का अधिग्रहण होना है, उसकी अधिसूचना अखबार के माध्यम से जारी की गयी है. आगामी 20-21 अप्रैली तक रैयतों से आपति की मांग की गयी है. संभवता मई के प्रथम सप्ताह से विस्थापित रैयतों के बीच मुआवजे की भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बैठक के दौरान डीसी द्वारा जयनगर व चंदवारा सीओ को कई निर्देश दिये. मौके पर डीसी व एसी के अलावा डीआइओ सुभाष यादव, कोडरमा सीओ अतुल कुमार, डोमचांच सीओ रिंकू कुमार, जयनगर सीओ बालेश्वर राम आदि मौजूद थे.