लुभाती हैं इचाक की वादियां

सालों भर यहां आते रहते हैं सैलानी, पर्यटकों को इचाक : वर्ष 2013 को विदाई देनी हो या फिर नये वर्ष का हार्दिक स्वागत हो तो चले आइये मंदिरों व तालाबों की ऐतिहासिक नगरी इचाक प्रखंड में. यहां कई पिकनिक स्पॉट है. लोग यहां पिकनिक का लुत्फ उठाने व यहां की मनोरम प्राकृतिक छटा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:53 AM

सालों भर यहां आते रहते हैं सैलानी, पर्यटकों को

इचाक : वर्ष 2013 को विदाई देनी हो या फिर नये वर्ष का हार्दिक स्वागत हो तो चले आइये मंदिरों व तालाबों की ऐतिहासिक नगरी इचाक प्रखंड में. यहां कई पिकनिक स्पॉट है. लोग यहां पिकनिक का लुत्फ उठाने व यहां की मनोरम प्राकृतिक छटा को देखने नये साल में अवश्य आते हैं. नेशनल पार्क राजडेरवा लोगों के दिलों को भा जाती है.

चारों ओर जंगलों से घिरा यह पार्क पुरानी यादों को ताजा कर देता है. राजडेरवा झील जाने के लिए लोग निजी वाहन या फिर बाइक के सहारे जाते हैं. दूर-दूर से लोग इस जगह को देखने आते हैं.

क्या है खास

वन अच्छादित राजडेरवा के रमणीय स्थल, नौका विहार, अभ्यारण्य के केज में कई वन्य प्राणियां हैं. जंगल के किनारे-किनारे छोटे-छोटे नाले लोगों को मोह लेता है. इन्हीं नालों में नये साल में लोग पिकनिक मनाने आते हैं.

कटिया गोसाई पर्यटन स्थल

यह स्थल बरकट्ठा मार्ग पर मोकतमा-फुरुका के सीमा पर है. कटिया गोसाई वन क्षेत्र में स्थित यह स्थल एक नदी पर बड़े-बड़े चट्टान, पठारी भू-भाग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. एक जनवरी को प्रति वर्ष लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं. यह जिला मुख्यालय से 24 किमी व प्रखंड मुख्यालय से आठ किमी की दूरी पर स्थित है.

Next Article

Exit mobile version