नव विवाहिता ने पुलिस के समक्ष व्यक्त की पीड़ा
कोडरमा बाजार : पहले मारपीट कर अधमरा कर दिया. बाद में मरा हुआ समझ कर घाटी में फेंक दिया. यह कहना है 21 वर्षीय महिला रूपा देवी का. विवाहिता महिला सोमवार को घायल अवस्था में कोडरमा थाना पहुंची और पुलिस को अपनी पीड़ा सुनायी.
महिला के मुताबिक उसका विवाह फरवरी 2013 में ग्राम भट्टा कासी चक जिला नवादा निवासी राकेश कुमार सुमन पिता जितेंद्र ठाकुर से कोर्ट मैरेज के माध्यम से हुआ था.
रविवार की संध्या लगभग साढ़े छह बजे उसके पति राकेश कुमार सुमन अपने दोस्त राजेश, सुबोध, सोनू, टुनटुन के साथ आये और उसे रजरप्पा ले जाने की बात कह कर बोलेरो में बैठा लिया.
महिला ने आगे अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि कोडरमा घाटी के पहले से ही उसके पति और पति के दोस्तों ने गाड़ी में ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया और बेहोशी हालत में उसे मरा समझ कर कोडरमा घाटी में फेंक दिया. महिला की मानें तो रात भर वह घाटी में उसी तरह पड़ी रही.
होश आने पर किसी तरह वह थाने पहुंची और आपबीती सुनायी. पुलिस उक्त घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. इस संबंध में विवाहिता के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है.