डोमचांच : द लिजेंड सचिन ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए मुकाबले में चितरपुर की टीम विजयी रही. सीएम हाई स्कूल के मैदान में मधुबन व चितरपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबन की टीम ने 14 ओवर में 81 रन बनाये. इसमें रघु ने 12 व गोलू ने 16 रन का योगदान दिया. वहीं चितरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिनेश व सूरज ने तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी चितरपुर की टीम 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिनेश ने सर्वाधिक 40 रन बनाये. उसे मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. मधुबन की ओर से राहुल व रवि ने दो विकेट लिए. अंपायर की भूमिका संजीव व पंकज ने निभायी. इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ आरके मिश्र व मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.