Loading election data...

कोडरमा में बनाये गये 77 नये मतदान केंद्र

लोकतंत्र में मतदान आपका अधिकार है़: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:41 PM

कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा है कि कोडरमा में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है़ मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने को लेकर जिले के कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 77 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सतगावां प्रखंड में 17, कोडरमा में 35, डोमचांच में 14 और मरकच्चो प्रखंड में 11 नये केंद्र शामिल हैं इन नये केंद्रों का निर्माण होने से मतदाताओं को काफी सुविधा होगी, उन्हें अपना मत डालने में कम समय भी लगेगा़ जिलेवासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान आपका अधिकार है़ निष्पक्ष, स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर आवश्यक कदम उठाया गया है़ 20 मई के दिन आपलोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और निर्भीक होकर मतदान करें. लोग जितनी बड़ी संख्या में मतदान करेंगे, लोकतंत्र उतना अधिक मजबूत होगा़ उन्होंने कहा कि आपलोग अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर नये मतदान केंद्रों की जानकारी लें, ताकि मतदान दिवस के दिन केंद्र खोजने में कोई परेशानी न हो़ लोकतंत्र के इस महापर्व में घरों से बाहर निकलें और अपना नैतिक मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version