व्यवसायी से हजारों की लूट

डोमचांच : डोमचांच-जयनगर रोड पर शनिवार की रात करीब आठ बजे चार- पांच हथियार बंद लुटेरों ने गल्ला व्यवसायी से हजारों रुपये से भरा बैग लूट लिया. व्यवसायी शिव आशिष साव प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर जयनगर रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे.... मोटरसाइकिल से जब वह अपने घर पहुंचे, तो वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 6:08 AM

डोमचांच : डोमचांच-जयनगर रोड पर शनिवार की रात करीब आठ बजे चार- पांच हथियार बंद लुटेरों ने गल्ला व्यवसायी से हजारों रुपये से भरा बैग लूट लिया. व्यवसायी शिव आशिष साव प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर जयनगर रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे.

मोटरसाइकिल से जब वह अपने घर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद चार अपराधियों ने उनसे धक्का-मुक्की की और रुपयों से भरा बैग लूट लिया. आवाज सुन कर आयी व्यवसायी की पत्नी शकुंतला देवी से भी लुटेरों ने हाथ का कंगन छीन लिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.