अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से पांच घायल
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेजे काॅलेज के समीप दुमका से झुमरीतिलैया जा रहा पिकअप वैन जेएच-04एच-9687 अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दो घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों में में […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेजे काॅलेज के समीप दुमका से झुमरीतिलैया जा रहा पिकअप वैन जेएच-04एच-9687 अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार पांच लोग घायल हो गये.
इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दो घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों में में 24 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह (पिता- स्व. रवि सिंह), 45 वर्षीय मालती देवी (पति रवि सिंह, निवासी खैरोन बरही), 12 वर्षीय अर्जुन कुमार (पिता- भोला मल्लाह, निवासी भादेडीह झुमरीतिलैया), 25 वर्षीय मुन्ना यादव (पिता- भोला यादव), शंकर सिंह (पिता- बासुदेव सिंह) दोनों दुमका निवासी हैं. घटना सुबह करीब छह बजे की है. इन घायलों में से मालती देवी व शंकर सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है