पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जायेंगे

कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति की समस्याओं व रामनवमी की जुलूस के दौरान कोडरमा बाजार स्थित गांधी चौक के समीप पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही थाना के अंतर्गत इलाकों में रामनवमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:43 AM
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति की समस्याओं व रामनवमी की जुलूस के दौरान कोडरमा बाजार स्थित गांधी चौक के समीप पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की बात कही.
साथ ही थाना के अंतर्गत इलाकों में रामनवमी के दिन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी. कई सदस्यों ने कहा कि थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. त्योहार के दौरान अशांति फैलने का संभावना शराबियों पर हुड़दंगियों से होने की होती है. ऐसे में ऐसे तत्वों पर विशेष निगाह रखी जाये.
चैती दुर्गा मंडप में रामनवमी के दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी. थाना प्रभारी ने सदस्यों द्वारा सुझाये गये उपाय को अमल में लाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूप से ही निकाली जाये. जुलूस का लाइसेंस के नवीकरण की बात भी कही गयी.
मौके पर बद्री सिंह, बुंदेल प्रसाद यादव, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, पंसस विजय सिंह, चंद्रदेव यादव, साजिद हुसैन लल्लू, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव,अजय पांडेय, वार्ड पार्षद नवीउल्लाह, सूर्यप्रताप यादव, ज्योति भारती, संतोष चंद्रवंशी, कृष्णा शाही, महेश यादव, कन्हाय यादव, सिकंदर दास, छोटू पंडित, रूप नारायण पांडेय, जानकी मल्लाह सहित कई लोग उपस्थित थे.
झुमरीतिलैया : थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई रामस्वरूप यादव, लाल बिहारी प्रसाद के अलावा अशोक वर्णवाल, तुलसी यादव, निर्मल ओझा, तुलसी मोदी, गुलाम जिलानी, पार्षद निरज कर्ण, रीता देवी, सविता लोहानी, निलम पासवान, बालगोविंद मोदी, घनश्याम तुरी, भागीरथ पासवान, कल्टू सरकार, उमाशंकर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version