उपप्रमुख से मोबाइल पर मांगी रंगदारी

मरकच्चो : प्रखंड के उप प्रमुख शमसुल खान को रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर धमकी देने व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. उपप्रमुख श्री खान ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.आवेदन में उन्होंने कहा है कि दस अप्रैल की रात जब वे अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:45 AM
मरकच्चो : प्रखंड के उप प्रमुख शमसुल खान को रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर धमकी देने व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. उपप्रमुख श्री खान ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.आवेदन में उन्होंने कहा है कि दस अप्रैल की रात जब वे अपने घर में थे, तभी उनके मोबाइल नंबर 9771180955 पर एक नंबर 9528232667 से फोन आया.
फोन पर उन्हें गलियां देते हुए थाना क्षेत्र के कांनी केंद्र जंगल में 20 हजार रुपये पहुंचाने की बात कही. नहीं पहुंचाने पर गाली-गलौज करते हुए बरबादद करने की धमकी दी गयी. थाना प्रभारी नरेश कुमार ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version