चंदवारा में छापामारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

चंदवारा : थाना क्षेत्र के विभिन स्थानों में चल रहे शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सोमवार शाम को एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. चंदवारा के साथ ही मदंगुण्डि और उरवां मोड़ स्थित बाबा लाइन होटल में छापामारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में बीयर शराब जब्त किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:45 AM
चंदवारा : थाना क्षेत्र के विभिन स्थानों में चल रहे शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सोमवार शाम को एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. चंदवारा के साथ ही मदंगुण्डि और उरवां मोड़ स्थित बाबा लाइन होटल में छापामारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में बीयर शराब जब्त किया गया, वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
टीम ने चंदवारा के पांच और मदंगुण्डि के दो जगहों पर छापामारी की. वहीं बाबा लाइन होटल के अंदर से बीयर शराब जब्त किया गया. गिरफ्तार लोगों में बाबा लाइन होटल का कर्मी कृष्णा, लखन स्वर्णकार, सुभाष स्वर्णकार, गोविंद स्वर्णकार शामिल हैं. छापामारी दल में एसडीओ के अलावा थाना प्रभारी वकार हुसैन, सीओ नंद कुमार राम, उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे. इससे पहले थाना में शांति समिति की बैठक हुई.

Next Article

Exit mobile version