कोडरमा : नशे में पढ़ा रहे थे प्रधानाध्यापक, हुई जांच
कोडरमा : डोमचांच प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय काराखुट में सोमवार को नशे में धुत शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ा रहे थे. बच्चों की सूचना पर परिजनों ने बीडीआे से शिकायत की. मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के एडीपीओ नलिनी रंजन व बीपीओ राधा सिंह प्रधानाध्यापक को विद्यालय से लेकर […]
कोडरमा : डोमचांच प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय काराखुट में सोमवार को नशे में धुत शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ा रहे थे. बच्चों की सूचना पर परिजनों ने बीडीआे से शिकायत की. मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के एडीपीओ नलिनी रंजन व बीपीओ राधा सिंह प्रधानाध्यापक को विद्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. पहले साधारण मशीन से जांच की गयी, तो प्रथम दृष्टया शराब पीने की पुष्टि हुई. बाद में निर्णय हुआ कि एसआरएल जांच घर में जांच करायी जाये.
शिक्षा विभाग ने जांच की फीस 4850 रुपये दिये, तब जाकर जांच हुई. जांच केलिए सैंपल मुंबई भेजा जायेगा. रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की उम्मीद है. बाद में प्रधानाध्यापक को उनके परिजन घर ले गये.
सुबह में निकली थी प्रभातफेरी : जानकारी के अनुसार, सुबह में विद्यालय चले, चलायें अभियान को लेकर स्कूल से प्रभातफेरी निकली थी. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी कर रहे थे. आरोप है कि प्रभातफेरी के दौरान ही वह कुछ देर के लिए गायब हुए और शराब पीकर विद्यालय पहुंचे. यहां बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ाना शुरू किया, तो बात फैल गयी. इसके बाद विद्यालय में लोगों की भीड़ जुटी.
रोजाना 20 रुपये की पीते हैं महुआ शराब : सदर अस्पताल में आरोपी प्रधानाध्यापक ने पहले कहा कि दिन में नहीं, रात में पी थी. नशा नहीं उतरा है. रोजाना 20 रुपये की महुआ शराब पीते हैं
बच्चों को अंगरेजी व गणित छोड़ सभी विषय पढ़ाते हैं.
राज्यपाल का नाम भी नहीं बता पाये : मीडियाकर्मियों ने जब प्रधानाध्यापक से सवाल किया की झारखंड के राज्यपाल कौन हैं, तो वह जवाब नहीं दे पाये. जब डीएसइ के बारे में पूछा गया, तो कहा : पता नहीं कौन हैं. आकाश का पर्यायवाची शब्द पूछे जाने पर कहा पाताल. कई बार इस सवाल का जवाब उसने पाताल ही दिया. कहा : विद्यालय में दो सरकारी व छह पारा शिक्षक हैं. मैं नियम से रहने को कहता हूं, इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गयी है.
निलंबित होंगे प्रधानाध्यापक : डीएसइ
सदर अस्पताल पहुंचे डीएसइ पीवी शाही ने बताया कि मेडिकल जांच में प्रधानाध्यापक के नशे में होने की पुष्टि हाेने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा. विभागीय कार्रवाई करते हुए उनकी बरखास्तगी की जायेगी.
नशे में गुणा को जोड़ रहे थे
शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे में धुत हैं और बच्चों को गुणा को जोड़ कर दिखा रहे हैं. जांच के लिए पहुंचे, तो मामला सही निकला. इनके विरुद्ध पहले भी शिकायत मिली थी. एक माह पूर्व विभाग ने इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था. राधा सिंह, बीपीआे