सूख रहे कुएं, दम तोड़ रहे चापानल
जंगल में चल रहा था शराब बनाने का धंधा एसडीओ के नेतृत्व मे जियोरायडीह जंगल में हुई छापामारी भारी मात्रा में जावा महुआ किया गया नष्ट, उपकरण बरामद कोडरमा बाजार : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में जिले में चल रहे अवैध शराब के धंधा को रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा […]
जंगल में चल रहा था शराब बनाने का धंधा
एसडीओ के नेतृत्व मे जियोरायडीह जंगल में हुई छापामारी
भारी मात्रा में जावा महुआ किया गया नष्ट, उपकरण बरामद
कोडरमा बाजार : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में जिले में चल रहे अवैध शराब के धंधा को रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को डोमचांच थाना क्षेत्र के जियोरायडीह के पास स्थित जंगली क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डों पर छापामारी हुई.
जंगल में भारी पैमाने पर नाले के पास महुआ शराब बनाने का काम हो रहा था. हालांकि छापामारी की भनक लगते ही इस धंधे से जुड़े लोग फरार हो गये. छापामारी करने गयी टीम ने यहां तीन शराब की भट्ठी को धवस्त किया, जबकि दस क्विंटल जावा महुआ जब्त करते हुए उसे नष्ट किया गया. जंगली क्षेत्र में 6-7 जगह पर ड्रम को गाड़ कर रखा गया था.
टीम ने शराब बनाने में उपयोग में लाये जाने बर्तन व उपकरण भी जब्त किये हैं. छापमारी दल में एसडीओ के अलावा उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी, अवर निरीक्षक ललित सोरेन व डोमचांच पुलिस के जवान शामिल थे.