19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारों को लेकर सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

कोडरमा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन माह बाद भी जिला परिषद को किसी तरह का फंड नहीं मिलने समेत अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधमंडल सीएम रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य जिला परिषद संघ की अध्यक्ष सह कोडरमा की जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता कर रही थी. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधमंडल ने […]

कोडरमा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन माह बाद भी जिला परिषद को किसी तरह का फंड नहीं मिलने समेत अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधमंडल सीएम रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य जिला परिषद संघ की अध्यक्ष सह कोडरमा की जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता कर रही थी. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधमंडल ने कहा कि पंचायत चुनाव के तीन माह बाद भी पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है.
डीआरडीए का जिला परिषद में विलय होने के बाद भी स्पष्ट अधिसूचना नहीं होने के कारण संचिका का संपादन डीआरडीए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा नहीं किया जा रहा है. यहीं नहीं 14वें वित्त अनुदान मद की राशि सीधे पंचायतों को हस्तांतरित किये जाने व उक्त राशि जिला परिषद व पंसस को आवंटित नहीं होने से विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है.
उन्होंने यह बात कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन देने का प्रावधान बनाया जाना चाहिए. साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लाल या अन्य रंग की बत्ती कार में लगाने के लिए विभाग को निर्देशित किया जाये. जिप अध्यक्षों व उपाध्यक्षों ने कहा कि पहले के कार्यकाल में बीआरजीएफ, 13वें वित्त आयोग व अन्य मद से आवंटन जिला परिषद को प्राप्त हुआ था, जिससे विकास के कई कार्य हुए. इस बार कोई मद से राशि नहीं मिलने के कारण जनप्रतिनिधि काम नहीं कर पा रहे हैं.
प्रतिनिधियों ने कहा कि शक्तियां प्रत्योजित करने का निर्णय तो लिया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. योजना की प्रशासनिक स्वीकृति व अनुशंसा का अधिकार भी हम लोगों को मिलना चाहिए. प्रतिनिधमंडल में शालिनी गुप्ता के अलावा जिप संघ के सचिव सह रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, लातेहार जिप अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, पलामू जिप अध्यक्ष संजय सिंह, चतरा जिप अध्यक्ष ममता देवी के अलावा मुकेश शुक्ला, रेणुका मुर्मू, संजय सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें