कुंवर सिंह हाउस चैंपियन

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया की वार्षिक पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (2013-14) मंगलवार को संपन्न हुई. जूनियर व सीनियर वर्ग के संयुक्त परिणाम के आधार पर कुंवर सिंह हाउस को चैंपियन घोषित किया गया. मुख्य अतिथि डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने हाउस मास्टर डॉ सीएम पांडेय व एसएस पालित, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट नवीन कुमार व हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 2:17 AM

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया की वार्षिक पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (2013-14) मंगलवार को संपन्न हुई. जूनियर व सीनियर वर्ग के संयुक्त परिणाम के आधार पर कुंवर सिंह हाउस को चैंपियन घोषित किया गया.

मुख्य अतिथि डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने हाउस मास्टर डॉ सीएम पांडेय व एसएस पालित, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट नवीन कुमार व हाउस कैप्टन शेखर सुमन को ओवर ऑल चैंपियन का शील्ड दिया.

उन्होंने कहा कि यह स्कूल सभी के लिए प्रेरणा स्नेत है. श्री शंकर ने कहा कि मैं यहां के कैडेटों के अनुशासन, लगन, उत्साह, जोश व जुनून का पाठ सीख रहा हूं. इस मौके पर कैडेटों ने मार्च पास्ट किया. विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो थे.

दूसरे स्कूल के बच्चे भी आमंत्रित थे : मंगलवार को हुए स्पर्धाओं के दौरान अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था.

कार्यक्रम में एसडीओ सुनील कुमार के अलावा डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओपी यादव, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के प्राचार्य पुनीत यादव, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य जे सिंह, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम दत्ता, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश व स्कूलों के विद्यार्थी थे. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को को इसलिए आमंत्रित किया कि वे इसका लाभ उठा सकें.

कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि डीसी डॉ प्रवीण शंकर व एसपी हेमंत टोप्पो को प्राचार्य ने स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने किया.

कैडेटों के अलावा बड़ों ने भी दिखाया उत्साह : पांच दिन में प्रतिभागियों ने कई नये कीर्तिमान बनाये. इस दौरान शॉटपुट, हर्डल रेस, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 4 गुणा 100 मीटर रेस (जूनियर व सीनियर वर्ग) आदि प्रतियोगिता हुई. 300 मीटर ओपन रेस स्पर्धा भी हुई.

गेम्स व स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर धनंजय कुमार ने परिणामों की घोषणा की. अतिथियों ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. वहीं 40 वर्ष से ऊपर तथा 40 वर्ष से नीचे के स्टॉफ के बीच 100 मीटर दौड़ स्पर्धा हुई. 40 वर्ष से ऊपर की दौड़ में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट प्रथम रहे.

वहीं रजिस्ट्रार ले कर्नल एके रजक दूसरे व हवलदार रवींद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे. 40 वर्ष से नीचे की स्पर्धा में विकास कुमार सिंह, एसएस पालित व निरंजन उपाध्याय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. स्टॉफ व स्टूडेंट के बीच रस्सा खींच स्पर्धा में छात्रों ने बाजी मारी.

Next Article

Exit mobile version