profilePicture

श्रद्धालुओं का नगर भ्रमण आज

जयनगर : प्रखंड के ग्राम घंघरी में चल रहे श्रीश्री 1008 श्री देवी पुन: प्रतिष्ठा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में मंगलवार की रात प्रवचन कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि व खुशहाली आती है. मौके पर उन्होंने प्रवचनकर्ता श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 7:38 AM
जयनगर : प्रखंड के ग्राम घंघरी में चल रहे श्रीश्री 1008 श्री देवी पुन: प्रतिष्ठा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में मंगलवार की रात प्रवचन कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि व खुशहाली आती है.
मौके पर उन्होंने प्रवचनकर्ता श्री कृष्णदेव कन्हैया जी महाराज का प्रवचन भी सुना. बुधवार को वेधादिपूजन, नित्य यज्ञ, कर्म आरती व प्रवचन हुआ. गुरुवार को दोपहर तीन बजे नगर भ्रमण, शोभायात्रा व सज्जाधिवास होगा. इधर, गांव में हनुमान मंदिर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विजय कुमार पांडेय द्वारा प्रतिदिन तीन घंटे रामचरितमानस का पाठ जारी है. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के पदाधिकारी सदस्य व समस्त ग्रामीण जुटे हैं.
लाराबाद में हुआ वेधादिपूजन : लाराबाद में चल रहे श्री श्री 108 पंचदिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में बुधवार को वेधादिपूजन, अधिवास, नित्य यज्ञ, आरती, प्रवचन व छव नृत्य हुआ. यहां 21 को नगर भ्रमण होगा. जबकि 22 को यज्ञ का समापन होगा.
समापन की रात व्यास रामाशंकर यादव सिवान व व्यास संजय पासवान धनबाद के बीच दुगोला होगा. यज्ञ को सफल बनाने में आयोजन कर्ता रामदेव मोदी, मिलन चटर्जी, अशोक वर्णवाल, पप्पु मोदी, संजय यादव, मुकेश सिन्हा, विनोद दिवाना, रवि कुमार, अशोक कुमार, बलराम यादव, नागेश्वर यादव, प्रेम कुमार वर्णवाल, किशोर मोदी, महेश यादव, जितेंद्र यादव आदि लगे हैं. यज्ञ के आचार्य गिरिडीह के महेश पांडेय हैं.

Next Article

Exit mobile version