जयनगर : कोडरमा के जयनगर प्रखंड में कटलाही नदी पर बने चेक डैम में नहाने गये दो सगे भाई अरबाज उर्फ उजाला खान (16) और शहबाज उर्फ यश खान (13) की डूबने से मौत हो गयी. दोनों (पिता राजू खान) तरवन के रहनेवाले थे.
घटना गुरुवार की है. दोनों भाई दिन के 10.30 बजे नहाने के लिए चेक डैम गये थे. गांव की एक महिला ने दोनों के डूबने की सूचना पेठियाबागी के लोगों को दी. इसके बाद ग्रामीण चेक डैम पहुंचे. एक का शव ग्रामीणों ने तत्काल निकाल लिया. वहीं दूसरे भाई का शव करीब डेढ़ घंटे बाद मिला. ग्रामीणों के अनुसार चेक डैम में करीब करीब 20 फीट पानी है.
पिता राजू खान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मां किसी तरह दोनों बच्चों का पालती थी. राजू की एक छोटी बच्ची भी है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सीओ बालेश्वर राम, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, मुखिया अर्चना कुमारी सहित विभिन्न दलों के लोग राजू के घर पहुंचे. ग्रामीणों के आग्रह परदोनों बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.