चंदवारा में बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत
चंदवारा : थाना क्षेत्र के करौंजिया मध्य विद्यालय के पास गुरुवार की रात बारातियों से भरी सिटी राइड बस (जेएच02टी-0235) अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बस के उप चालक की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बारातियों से […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र के करौंजिया मध्य विद्यालय के पास गुरुवार की रात बारातियों से भरी सिटी राइड बस (जेएच02टी-0235) अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बस के उप चालक की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस गजुरे से बरही के चार माइल जा रही थी. इसी दौरान करौंजिया के पास बस पहले बिजली के खंभे से टकरा कर गड्ढे में पलट गयी.
हादसे में मारे गये उप चालक की पहचान मो हबीब (45 वर्षीय) निवासी नावाडीह चलहरा चौपारण के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायलों में सुनील कुमार पासवान, कार्तिक पासवान, अजय पासवान, रवि कुमार, सीताराम पासवान व अन्य शामिल हैं. बताया जाता है कि बस का चालक नशे में था. घटनास्थल पर बस के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर लिया है.