डोमचांच में विवाहिता की हत्या, केस दर्ज
डोमचांच : थान क्षेत्र के महेशपुर स्थित चैनपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव उसके घर के गोहाल से बरामद हुआ. मृतका की पहचान आरती देवी (पति विकास पंडित) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, एएसआइ बालेश्वर यादव ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए […]
डोमचांच : थान क्षेत्र के महेशपुर स्थित चैनपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव उसके घर के गोहाल से बरामद हुआ. मृतका की पहचान आरती देवी (पति विकास पंडित) के रूप में हुई है.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, एएसआइ बालेश्वर यादव ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पिता महेंद्र पंडित ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि बीते दिन उनके दामाद व ससुराल वाले हमारे यहां आये थे और चापानल लगाने के लिए तीस हजार रुपये की मांग की थी. उक्त पैसे नहीं देने पर मेरी बेटी के ससुर बासुदेव पंडित व पति विकास पंडित ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उन्हें फोन पर अपनी बेटी की मौत हो जाने की सूचना दी गयी. उन्होंने अपनी बेटी का विवाह विकास से वर्ष 2014 में ही किया था. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं.