रेलवे फाटक पर दिया धरना

भाजपाइयों ने दीवार निर्माण कार्य रोका झुमरीतिलैया : नगर भाजपा ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे फाटक के समीप धरना दिया. इस दौरान फाटक को बंद कर दीवार निर्माण कार्य को रोक दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि रेलवे फाटक पर दीवार देने से पैदल आवागमन पूर्णत: बंद हो जायेगा. आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 3:50 AM

भाजपाइयों ने दीवार निर्माण कार्य रोका

झुमरीतिलैया : नगर भाजपा ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे फाटक के समीप धरना दिया. इस दौरान फाटक को बंद कर दीवार निर्माण कार्य को रोक दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि रेलवे फाटक पर दीवार देने से पैदल आवागमन पूर्णत: बंद हो जायेगा.

आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, वृद्धों व नि:शक्तों को परेशानी होगी. कार्यकर्ताओं ने ओवरब्रिज पर सीढ़ी निर्माण के बाद ही इस रास्ता को बंद करने की मांग की. ऐसे नहीं करने पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

इस दौरान धनबाद से आये उप मुख्य अभियंता एनएन प्रसाद द्वारा दीवार के बीच से तीन से चार फीट का रास्ता देने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने की व संचालन नितेश चंद्रवंशी ने किया.

इस दौरान निर्माण कार्य बंद करो, दीवार देना बंद करो, आम राहगीरों को रास्ता दो आदि नारे लगाये जा रहे थे. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रामनाथ सिंह, रामचंद्र सिंह, अनुसूचित मोरचा के जिला अध्यक्ष बासुदेव धोबी, शिवेंद्र नारायण, अजय झा, नीरज वर्णवाल, विशाल भदानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version