सभी मजदूरों को मिलेगा काम: डीसी
कोडरमा बाजार : मनरेगा अंतर्गत अब पूरे राज्य के सभी जिलों में चालू माह से काम मांगों, काम खोलो अभियान कार्यक्रम शुरू होगा. योजना को जिले में अमलीजामा पहनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में इससे संबंधित बैठक डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में […]
कोडरमा बाजार : मनरेगा अंतर्गत अब पूरे राज्य के सभी जिलों में चालू माह से काम मांगों, काम खोलो अभियान कार्यक्रम शुरू होगा. योजना को जिले में अमलीजामा पहनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में इससे संबंधित बैठक डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में डीसी डीसी ने कहा की योजना बनाओ अभियान के दौरान पूरे राज्य में 55 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों ने चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में काम की मांग की गयी. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर काम की मांग की गयी, परंतु कई मजदूर आज भी मनरेगा में काम मांगने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ है. इस स्थिति से निपटने व लोगों को पर्याप्त मात्रा में काम देने के उद्देश्य से सरकार ने अप्रैल से जून तक काम मांगों काम खोलो अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अभियान की सफलता के लिए गैर सरकारी संस्थाओं, जन संगठनों व महिला समूहों का सहयोग लिया जायेगा.
योजना अंतर्गत जिले के हर गांव टोलों में ग्रामीणों द्वारा नियोजित योजनाएं खुलेंगी व काम मांगने वाले सभी मजदूरों को काम दिया जायेगा. साथ ही कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए पीने का पानी, छाया की व्यवस्था, मेडिकल किट तथा योजना स्थल पर मजदूरों के बच्चों को प्रतिदिन सत्तू पिलाया जायेगा. इनकी देखभाल के लिए अलग से मजदूर रहेंगे.
उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश ने कहा की अभियान के सभी गतिविधियों का खर्च मनरेगा के प्रशासनिक मद से किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की 30 अप्रैल तक काम मांगो काम खोलो अभियान पर प्रखंड स्तरीय बैठक, पांच मई तक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का मनरेगा व काम मांगों काम खोलो अभियान पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होना है.
उन्होंने योजना को आमजनों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने समेत कई निर्देश दिये. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा की योजना को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा. मौके पर एलडीएम सुधीर शर्मा, कोडरमा प्रमुख अनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, लक्ष्मण यादव के अलावा प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ आदि मौजूद थे.