झामुमो का 14 को कोडरमा बंद का आह्वान

मनमानी कर रही है रघुवर दास की सरकार : श्याम किशोर कोडरमा : झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में स्थानीय नीति के विरोध में आंदोलन की नीति तय की गयी. बैठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 7:56 AM
मनमानी कर रही है रघुवर दास की
सरकार : श्याम किशोर
कोडरमा : झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में स्थानीय नीति के विरोध में आंदोलन की नीति तय की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरा झारखंड पेयजल संकट से जूझ रहा है.
जिस प्रदेश में 30-40 फीट तक पानी नहीं मिलता, वहां रघुवर सरकार प्रत्येक पंचायतो में डोभा बनाने की बात कर रही है. सरकार की यह घोषणा जनता को बरगलाने वाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सह पर राज्य सरकार मनमानी कर रही है, मगर माटी की पार्टी झामुमो सरकार की मानमानी नहीं चलने देगी.
वक्ताओं ने रघुवर सरकार की स्थानीय नीति को खारिज करते हुए आंदोलन की बात कही. निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा जबकि सात मई को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. 13 मई को जन जागरण के तहत गांव व नगर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
वहीं 14 मई को कोडरमा बंद का एलान किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, जिला सचिव कामेश्वर वर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य अशोक वर्णवाल, गंगा यादव, संजय पांडेय, जतिन जेठवा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल है. मौके पर प्रो रमेश राम, निर्मला तिवारी, गोविंद राम, लव कुमार, मंजु देवी, चंद्रोदय कुमार, चंपा देवी, रामेश्वर यादव, अभिषेक कुमार, महेश वर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, महेंद्र वर्मा, श्वेता कुमारी, बबलू विश्वकर्मा, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version