दहशत की साजिश नाकाम टीपीसी सदस्य गिरफ्तार
क्रशर प्लांट में आग लगाने की थी तैयारी... पोस्टर, माचिस और मोमबत्ती जब्त डोमचांच (कोडरमा) : जिले के डोमचांच प्रखंड में क्रशर, पत्थर खदान व मैगजीन व्यवसाय से जुड़े लोगों को चोट पहुंचाने की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार के नेतृत्व में हुई छापामारी में पुलिस […]
क्रशर प्लांट में आग लगाने की थी तैयारी
पोस्टर, माचिस और मोमबत्ती जब्त
डोमचांच (कोडरमा) : जिले के डोमचांच प्रखंड में क्रशर, पत्थर खदान व मैगजीन व्यवसाय से जुड़े लोगों को चोट पहुंचाने की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार के नेतृत्व में हुई छापामारी में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एक सदस्य 35 वर्षीय रामेश्वर लाल गुज्जर (पिता- उदाजी गुज्जर), निवासी बजरंग नगर झुमरीतिलैया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से टीपीसी का धमकी भरा पोस्टर, माचिस, मोमबत्ती जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार बीते 11 मार्च को डोमचांच व आसपास के क्रशर, पत्थर खदान व मैगजीन हाउस में टीपीसी के नाम से पोस्टर चिपका कर काम शुरू करने से पहले संगठन से बात करने को कहा गया था. प्रभारी पुरुषोत्तम जी के नाम से जारी धमकी भरे पोस्टर में इलाके के 19 बड़े व्यवसायियों का नाम था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी कि इस बीच संगठन ने व्यवसायियों की ओर से लेवी नहीं मिलने पर नुकसान पहुंचाने की योजना तैयार कर ली.
तय रणनीति के तहत संगठन का सदस्य रामेश्वर लाल रविवार रात को नीरू पहाड़ी के पास पहुंचा व क्रशर प्लांटों में आग लगाने की तैयारी में थे. साथ ही वह पोस्टर चिपकाता. इससे पूर्व एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. खबर मिल रही है कि पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
संगठन में निचले स्तर का काम करता था : रामेश्वर लाल गुज्जर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बताया जाता है, पर पिछले कुछ वर्ष से उसने तिलैया के बजरंग नगर में जमीन लेकर अपना मकान बना लिया है. टीपीसी में उसका काम निचले स्तर का करना था.
पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि 11 मार्च को उसने ही इलाके में धमकी भरे पोस्टर चिपकाये थे. इसके अलावा संगठन को मोबाइल, सिम कार्ड मुहैया कराना उसका काम था. रामेश्वर के पास से बरामद नये पोस्टर में भी प्रभारी पुरुषोत्तम जी के हवाले से कहा गया है कि क्रशर, खदान व मैगजीन मालिक चेतावनी के बाद भी कार्य जारी रखें व संगठन से बात नहीं की. ऐसे में अब फौजी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
