बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

महतो टोला में कई जलापूर्ति योजना बेकार गोलवा ढाब के महतो टोला में 14 लाख की लागत से तैयार हुई थी योजना. दो वर्ष में ही हुई बेकार. प्रशासन से पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग. डोमचांच : जिले के विभिन्न इलाकों में गरमी के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जलापूर्ति योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 7:53 AM
महतो टोला में कई जलापूर्ति योजना बेकार
गोलवा ढाब के महतो टोला में 14 लाख की लागत से तैयार हुई थी योजना. दो वर्ष में ही हुई बेकार. प्रशासन से पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग.
डोमचांच : जिले के विभिन्न इलाकों में गरमी के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जलापूर्ति योजनाओं का भी बुरा हाल है. कुआं, तालाब सूख गये है, वहीं चापानल दम तोड़ रहे है. कोडरमा प्रखंड के खरकोटा पंचायत के गोलवा ढाब में लाखों की जलापूर्ति योजना बेकार साबित हो रही है. वर्ष 2014 में 14 लाख की लागत से तैयार की गयी जलापूर्ति योजना के लिए पानी टंकी का निर्माण करने के साथ ही पाइप लाइन बिछायी गयी थी.
इस योजना से महतो टोला के 100 घरों में पानी की सप्लाई शुरू भी हुई, पर शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही यह योजना दम तोड़ गयी. हाल यह है कि दो साल में ही योजना के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसे में भीषण गरमी मे लोगों को गंभीर पेयजल संकट का समाना करना पड़ रहा है. महतो टोला के कुआं सूख चुके हैं, तो चापानल से भी पानी नहीं निकल रहा है. लोग पानी के लिए 600 मीटर दूर स्थित दूसरे टोला मे जाकर पानी लाने को मजबूर है.
वार्ड सदस्य जागेश्वर यादव ने बताया कि सरकार व प्रशासन जलापूर्ति योजना को पुन: शुरू करने के प्रति उदासीन है. लोगों की परेशानी देखनेवाला कोई नहीं है. बीरेंद्र यादव, संतोष यादव, रेशमन यादव ने बताया कि पानी के लिए हमें काफी दूर जाना पड़ता है. लोगों ने प्रशासन से पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version