उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

मरकच्चो : जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य तौकीर आलम ने महुंगाय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या को अवैध रूप से बिना कोई सरकारी आदेश के ध्वस्त करने का आरोप महुंगाय निवासी सरफराज नवाज खान पर लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सरफराज नवाज खान द्वारा उक्त आंगनबाड़ी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 1:05 AM
मरकच्चो : जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य तौकीर आलम ने महुंगाय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या को अवैध रूप से बिना कोई सरकारी आदेश के ध्वस्त करने का आरोप महुंगाय निवासी सरफराज नवाज खान पर लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सरफराज नवाज खान द्वारा उक्त आंगनबाड़ी को ध्वस्त कर अपना आवासीय मकान बनाया जा रहा है.
जबकि किसी भी तरह का सरकारी आदेश भवन बनाने का नहीं दिया गया है. इस संबंध में सरफराज खान ने बताया की आरोप निराधार है.
वहां किसी तरह का निजी भवन नहीं बल्कि बगल में स्थित किसान भवन की चहारदीवारी का निर्माण पंचायत स्तर से कराया जा रहा है. बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने बताया कि शिकायत के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद कुछ बताया जा सकेगा. आवेदन की प्रति मंत्री डॉ नीरा यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सीडीपीओ मरकच्चो को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version