छलावा है स्थानीयता : झामुमो

कोडरमा बाजार : झामुमो जिला कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय नीति को रद्द करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में धरना -प्रदर्शन किया. धरना के पूर्व कोडरमा बाजार से जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. संचालन संजय पांडेय व संदीप कुमार पांडेय ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 1:06 AM
कोडरमा बाजार : झामुमो जिला कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय नीति को रद्द करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में धरना -प्रदर्शन किया. धरना के पूर्व कोडरमा बाजार से जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. संचालन संजय पांडेय व संदीप कुमार पांडेय ने किया.
मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव डॉ कमल नयन सिंह ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति झारखंड के लोगों के लिए महज एक छलावा है. सरकार अंतिम सर्वे खतियान के आधार पर स्थानीयता को परिभाषित करे.
जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार को गलत स्थानीय नीति में संशोधन करना ही होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर मोरचे पर विफल है. विशिष्ट अतिथि रवींद्र शॉडिल्य ने कहा कि भाजपा ने इस नीति को लेकर झारखंडियों की भावना के साथ मजाक किया है.
सभा को जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, अशोक वर्णवाल, गंगा प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, उमेश राम, चरखु सिंह, नुनमन सिंह, गणेश राय,मेनकी देवी, निर्मला तिवारी, मंजु देवी, धनश्याम सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, इस्लाम अंसारी, संतोष गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, प्रसादी नायक, महेश वर्मा, सीता राम राय, शंकर दास, बाजो दास, जतीन कुमार, बासुदेव यादव आदि ने संबोधित किया. धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कोडरमा के माध्यम से राज्यपाल झारखंड सरकार को अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version