राशन कार्ड बनाने में भारी गड़बड़ी

झुमरीतिलैया : भाकपा जिला परिषद की बैठक महेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक के फैसलों की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. इसके डाटा में भी भयंकर गड़बड़ी हुई है. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:22 AM
झुमरीतिलैया : भाकपा जिला परिषद की बैठक महेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक के फैसलों की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. इसके डाटा में भी भयंकर गड़बड़ी हुई है. जिले में सैंकड़ों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित है. जबकि इनका भरण-पोषण लाल कार्ड से मिलनेवाले अनाज से होता था. ऐसे लोग आज भुखमरी की कगार पर है.
उन्होंने कहा कि हजारों संपन्न परिवारों को राशन कार्ड मिला है, जबकि ऐसे परिवार अनाज खाने के बजाय बाजार में बेच देते है. ऐसे लोगों की कार्ड की जांच नहीं हो रही है. यदि ऐसे लोगों की शीघ्र जांच नहीं की गयी, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था चौपट है. बिहार के अपराधी झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं. जयनगर अंचल सचिव अर्जुन यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा संचालित बांझेडीह प्लांट से दर्जनों गांवों में प्रदूषण फैल रहा है.
महेश सिंह व काली सिंह ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलना मुश्किल है. बैठक को किशोर चौधरी, प्रसादी यादव, उमा देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर त्रिलोकी महतो, कामेश्वर पंडित, धनपत यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, क्यूम अंसारी, सेवलाल गिरि, धुपत पासी, सकिंदर कुमार, कैलाश रजक, बसमतिया देवी, दिनेश यादव, त्रिवेणी दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version