स्थानीय नीति झारखंडवासियों के हित में नहीं
विराेध. बंदी की पूर्व संध्या पर झामुमो और भाकपा ने निकाला मशाल जुलूस, कहा झुमरीतिलैया : स्थानीय नीति के विरोध में शनिवार को होनेवाले झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार की संध्या पहर झामुमो व भाकपा ने मशाल जुलूस निकाला. भाकपा ने जवाहर टॉकिज से मशाल जुलूस निकाला, जो झंडा चौक पहुंच कर […]
विराेध. बंदी की पूर्व संध्या पर झामुमो और भाकपा ने निकाला मशाल जुलूस, कहा
झुमरीतिलैया : स्थानीय नीति के विरोध में शनिवार को होनेवाले झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार की संध्या पहर झामुमो व भाकपा ने मशाल जुलूस निकाला. भाकपा ने जवाहर टॉकिज से मशाल जुलूस निकाला, जो झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता कोडरमा अंचल सचिव प्रकाश रजक ने किया. सभा को संबोधित करते जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा पारित स्थानीय नीति झारखंडवासियों को छलने वाली नीति है.
तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की जरूरत है. प्रकाश रजक ने कहा कि रघुवर सरकार स्थानीय लोगों के साथ छल कर रही है. महेश सिंह ने कहा कि इससे बेहतर संयुक्त बिहार था. झारखंड अलग होने का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है. अर्जुन यादव ने झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की. सभा को धनपत यादव, उमा देवी, क्यूम अंसारी ने भी संबोधित किया. मौके पर काली सिंह, गीता देवी, पंचम महतो, महेंद्र प्रसाद, कामेश्वर राणा, सेवलाल गिरि, कुलेश्वर पंडित मौजूद थे.
इधर, झामुमो ने भी बंद की पूर्व संध्या पर पुराना बस स्टैंड से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस का नेतृत्व युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष राहुल मोदी व नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने किया. मशाल जुलूस झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा बनायी गयी स्थानीय नीति से मूलवासियों व आदिवासियों को कोई लाभ नहीं होगा.
सरकार उनके साथ धोखा कर रही है, इस नीति के तहत तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बहाली मे मूलवासियों को लाभ नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि नीति में बदलाव तक झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. जिला सचिव कामेश्वर वर्मा ने कहा कि हर मोरचे पर विफल रघुवर सरकार स्थानीय नीति बनाने में भी विफल साबित हुई है.
इस सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित का कोई काम नहीं किया. सभा को केंद्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव, अशोक वर्णवाल, रविंद्र शॉडिल्य, संजय पांडेय, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी ने भी संबोधित किया. मौके पर चंपा देवी, संतोष गुप्ता, युवा मोरचा सचिव अशोक कुमार, महेश वर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, मिस्टर खान, बबलू विश्वकर्मा, रेखा देवी, अभिषेक कुमार, राजू विश्वकर्मा, राहुल कुमार, कृष्णा मोदी मौजूद थे.