एलडीएम समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित, 10 जगहों पर कैंप लगाकर हुई 1,017 लोगों की जांच
Coronavirus in Jharkhand : कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों में 10 जगहों पर जांच शिविर का आयोजन कर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना की जांच की गयी. शिविर में करीब 1017 लोगों की जांच की गयी, जिसमें एलडीएम समेत 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
Coronavirus in Jharkhand : कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों में 10 जगहों पर जांच शिविर का आयोजन कर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना की जांच की गयी. शिविर में करीब 1017 लोगों की जांच की गयी, जिसमें एलडीएम समेत 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
बताया जाता है कि डोमचांच के शिविर में 20, फुलवरिया में 1, मरकच्चो में 3, सतगांवा में 2, बांझेडीह में 4, तरवन में 3, सैनिक स्कूल तिलैया में लगे शिविर में 8, जोंगी में 5, अड्डी बंगला झुमरीतिलैया में लगे शिविर में सबसे ज्यादा 27, पुरनानगर में 1 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके अलावा सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड से 7 लोग पॉजिटिव मिले.
Also Read: झुमरीतिलैया में करीब 7 लाख रुपये का 62 किलो गांजा बरामद, सगे भाई गिरफ्तार
डोमचांच में 4 सेविकाएं सहित 20 संक्रमित
चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय, डोमचांच परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार के नेतृत्व में कोरोना जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखी की भी जांच की गयी. कुल 148 लोगों की जांच में 20 लोग पॉजिटिव मिले, जिसमें 3 पोषण सखी और 4 सेविकाएं भी हैं. मौके पर डॉ फरहाना, एलटी कृष्णकान्त मनी, एएनएम नीतू, एमटीएस सुनील कुमार मौजूद थे.
मरकच्चो में 3 लोग मिले संक्रमित
मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर लगाकर रैपिड एंटीजेन किट से 101 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 3 लोग पॉजिटिव मिले. उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने दी.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 767 पहुंच गयी है. हालांकि, 464 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत कोरोना से अब तक हो चुकी है. जिला में अब 297 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.