Advertisement
जीवन में सफलता के लिए परिश्रम जरूरी
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में पूर्व छात्रों के लिए दो दिवसीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य वीके कर्नल भट्ट ने कहा कि स्कूल के गौरव शाली पंरपरा को बढ़ाने को लेकर पूर्व छात्रों के दृढ़ संकल्प व समर्पण भाव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विभिन्न उपलब्धियों में […]
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में पूर्व छात्रों के लिए दो दिवसीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य वीके कर्नल भट्ट ने कहा कि स्कूल के गौरव शाली पंरपरा को बढ़ाने को लेकर पूर्व छात्रों के दृढ़ संकल्प व समर्पण भाव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
विभिन्न उपलब्धियों में सैनिक स्कूल तिलैया से प्राप्त संस्कारों ने अहम भूमिका निभायी है. सत्र 1986-2003 बैच के छात्रों का स्कूल एसेंबली में स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का आज भी स्कूल से जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों के सफल जीवन से कैडेटों को प्ररेणा भी मिलती है.
प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक व उप प्राचार्य स्कवाडन लीडर संजय कुमार ने पूर्व छात्रों के प्रयास की सराहना की. सीनियर मास्टर कविता प्रकाश ने एसेंबली में पूर्व छात्रों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया.
कमांडर भारतीय नौसेना अर्जुन कुमार विक्रम हाउस ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्र भक्ति की जो प्रेरणा मुझे स्कूल से मिली, वह आज मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है. आर्य भट्ट के प्रशांत, संप्रति आईपीएस मीडिया ब्रांड के एशिया महादीप के सीइओ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए परिश्रम जरूरी है.
कोल इंडिया मे मेडिकल सुपरिटेडेंट पद पर कार्यरत पाटलिपुत्र हाउस के डॉ संजय लाल गोराई, एनजीओ में कार्यरत अशोक हाउस के निलेश, जर्मन मेडिकल मे कार्यरत वैशाली हाउस के प्रभात, मिथिला हाउस के अमृतेश, विक्रम हाउस के आदित्य ने भी अपने विचार रखे. संध्या पहर पूर्व छात्रों ने बॉली बॉल, फुटबॉल, हाँकी, बैडमिंटन आदि का लुफ्त उठाया. रात्रि में सोशल इंवनिंग के तहत तंबोला, म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी का आंनद ली. वहीं तिलैया डैम मे बोटिंग भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement