कोहरे की चादर में लिपटा अभ्रकांचल
कोडरमा : अभ्रकांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही घना कोहरा छाये रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार को सुबह नौ बजे तक जिले के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. इस कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लगी रही. चालकों को लाइट जला कर वाहन चलाना पड़ा. वहीं कोहरे के […]
कोडरमा : अभ्रकांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही घना कोहरा छाये रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार को सुबह नौ बजे तक जिले के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. इस कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लगी रही.
चालकों को लाइट जला कर वाहन चलाना पड़ा. वहीं कोहरे के आगोश में रहने के कारण सुबह में कम ही लोग अपने घरों से निकले. दिन भर में कुछ देर के लिए सूर्य निकला, पर ठंड से राहत नहीं मिली. ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. सोमवार को तापमान गिरकर न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री से. दर्ज किया गया.
कैसा होगा आगे का मौसम : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह जिले का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस होगा. 14 जनवरी को न्यूनतम सात तो अधिकतम 22 डिग्री, 15 जनवरी को न्यूनतम 7 तो अधिकतम 24 डिग्री, 16 जनवरी को न्यूनतम नौ डिग्री, तो अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है. इस दिन बारिश की भी संभावना है.
वहीं 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 25 डिग्री, 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान 11 तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
अलाव की व्यवस्था (चंदवारा) प्रखंड के बजरंग बली चौक पर मुखिया पति मो. नसीम व उप मुखिया धर्मेद्र राणा की तरफ से अलावा की व्यवस्था की गई. मौके पर संतोष सोनी, सुरेंद्र सोनी, लक्ष्मण स्वर्णकार, संतोष वर्मा, कयुम मियां, इस्मैल मियां, राजेश सोनी, मो. अजहर, इकराम, रंजीत स्वर्णकार, दशरथ पांडेय, मो. कलीम, रंजन कुमार व महबूब मियां आदि मौजूद थे.