Advertisement
आरोप सही हुआ, तो नहीं बचेंगे दोषी : डॉ दीपाली
स्वास्थ्य उप निदेशक डाॅ दीपाली डे ने सदर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता की जांच की कोडरमा बाजार : हजारीबाग प्रमंडल की क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डाॅ दीपाली डे मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित सीएच कार्यालय में पहुंच वित्तीय अनियमितता की जानकारी ली. ज्ञात हो की जिला माकपा सचिव रमेश प्रजापति ने उपायुक्त को आवेदन देकर […]
स्वास्थ्य उप निदेशक डाॅ दीपाली डे ने सदर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता की जांच की
कोडरमा बाजार : हजारीबाग प्रमंडल की क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डाॅ दीपाली डे मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित सीएच कार्यालय में पहुंच वित्तीय अनियमितता की जानकारी ली. ज्ञात हो की जिला माकपा सचिव रमेश प्रजापति ने उपायुक्त को आवेदन देकर सदर अस्पताल में विभागीय मनमानी व अनियमितता का आरोप लगाया था. साथ ही उसकी कॉपी प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेज कर मामले की जांच की मांग की थी.
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने आउटसोर्सिंग के कर्मियों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दर नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय उपनिदेशक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. जांच के संबंध में पूछे जाने पर डाॅ दीपाली डे ने कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा की जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा की यदि आरोप सही पाया गया, तो दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा. मौके पर सीएस डॉ नीलमणि झा, डीपीएम समरेश सिंह, शिकायतकर्ता रमेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement