25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96.8 % अंक लाकर गौतम हाउस के एहतेशाम प्रथम

सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने दी कैडेटों को दी बधाई कोडरमा : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सैनिक स्कूल तिलैया के 23 कैडेटों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सैनिक स्कूल का गौरव बढ़ाया है. कैडेटों की सफलता पर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने सभी सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा […]

सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने दी कैडेटों को दी बधाई
कोडरमा : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सैनिक स्कूल तिलैया के 23 कैडेटों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सैनिक स्कूल का गौरव बढ़ाया है. कैडेटों की सफलता पर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने सभी सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि कैडेटों ने यह साबित कर दिया है कि वे सैनिक स्कूल के छात्र है. छात्रों ने अपनी मेघा व लगन को बरकार रखा है.
प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक व उप प्राचार्य स्वाइडन लीडर संजय कुमार ने भी छात्रों को बधाई दी. स्कूल स्तर पर 96.8 प्रतिशत अंक के साथ गौतम हाउस के एहतेशाम प्रथम रहे. 95.8 अंक लाकर वीरकुंवर सिंह हाउस के नीतीश कुमार दूसरे, नालंदा हाउस के सर्वजीत कुमार 95.6 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे.
90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों में गौतम हाउस के वेंकटेश कुमार को 94.4, कुंवर सिंह हाउस के सुधांशु चौधरी को 94.2, नालंदा हाउस के मनोरंजन मुर्मू को 93.8, गौतम हाउस के निशांत कुमार के 93.2, कुंवर सिंह हाउस के गौरव कुमार को 93.2, इसी हाउस के कुमार शुभम को 92.8, नालंदा हाउस के अभिनव कुमार को 92 प्रतिशत, वैशाली हाउस के मयंक कौशल को 91.8, इसी हाउस के सौरभ कुमार को 91.8, मौर्य हाउस के उत्पल कुमार को 91.6, अशोक हाउस के अविनाश कुमार को 91.6, इसी हाउस के सूरज कुमार को 91.6, मिथिला हाउस के कुमार प्रतीक को 91.4, पाटलिपुत्र हाउस के आनंद कुमार को 91 प्रतिशत अंक मिले. अशोक हाउस के चंदन राज व मिथिला हाउस के ऋषभ कुमार को 91 प्रतिशत अंक मिले. विक्रम हाउस के हर्षवर्धन को 90.8, पाटलिपुत्र हाउस के पवन कुमार को 90.4, वैशाली हाउस के राधरमण को 90.2 व इसी हाउस के शुभम राज को 90 प्रतिशत अंक मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें