जंगल में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के जंगली क्षेत्र डुमरिया टांड़ में सोमवार को उत्पाद विभाग और कोडरमा पुलिस द्वारा चलाये गए संयुक्त छापामारी अभियान में भारी मात्रा में जावा महुआ, अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 2:25 AM
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के जंगली क्षेत्र डुमरिया टांड़ में सोमवार को उत्पाद विभाग और कोडरमा पुलिस द्वारा चलाये गए संयुक्त छापामारी अभियान में भारी मात्रा में जावा महुआ, अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की जंगल में अवैध शराब का धंधा चल रहा है.
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई के दौरान जब्त 50 लीटर महुआ शराब, 950 किलोग्राम जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण, बर्तन व भट्ठी को नष्ट कर दिया गया. छापामारी के दौरान अवैध शराब से जुड़े छोटू भुइयां, चंदन दास व दुर्गा दास फरार होने में सफल रहें. उन्होंने बताया कि सभी फरार आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. अभियान में उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा व कोडरमा पुलिस के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version