अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल जारी

कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आठवें दिन भी हड़ताल जारी रहने के कारण आम लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. सोमवार को भी धरना पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 2:26 AM
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आठवें दिन भी हड़ताल जारी रहने के कारण आम लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. सोमवार को भी धरना पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव राजकुमार दास ने कहा कि जब तक सरकार उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश व 18 सूत्री मांगों को लागू नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि सेवा शर्त नियमावली में पद सोपान लागू करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, 23 प्रतिशत पदों पर सीमित प्रतियोगिता के माध्यम से सचिवालय में भेजने, द्वितीय एमसीपी में ग्रेड पे की विसंगति सुधारने, टाइम बांड प्रोन्नति देने, प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 50 प्रतिशत प्रोन्नति में प्राथमिकता देने की मांगें प्रमुख हैं. सोमवार को हड़ताल का समर्थन करने के लिए धरना स्थल पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य रविंद्र शांडिल्य पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मान कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
अगर मांगें नहीं मानी गयी, तो झामुमो भी आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर झामुमो की निर्मला तिवारी, चरकू सिंह, नूनमन सिंह, गोद नारायण पासवान, बैजनाथ मेहता, नंदकिशोर मेहता के अलावा कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शशिकांत मणि, उदय कुमार बख्शी, गिरधारी प्रसाद, प्रमोद बख्शी, गौरव कुमार, प्रेम नारायण मेहता, संतोष कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, देव नंदन कुमार, भुनेश्वर राम, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, किसलय कुमार, मनोज कुमार चंचल, विपिन कुमार, गौतम कुमार सिन्हा, मंटू कांत कुमार, चंद्रशेखर साहू, महेश कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, शैलेंद्र, अजय पांडेय, तानेश्वर, रूपा पहाड़िया, नागेश्वर, भुनेश्वर दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version