भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल

उद्योग में स्थानीय बेरोजगारों की 80 प्रतिशत भागीदारी हो कोडरमा : झामुमो जिला समिति की बैठक मंगलवार को समारोह हॉल में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर महतो ने किया. बैठक में जल संकट पर चिंता जताते हुए नेताओं ने कहा कि वर्तमान में पानी की घोर किल्लत है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:07 AM
उद्योग में स्थानीय बेरोजगारों की 80 प्रतिशत भागीदारी हो
कोडरमा : झामुमो जिला समिति की बैठक मंगलवार को समारोह हॉल में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर महतो ने किया. बैठक में जल संकट पर चिंता जताते हुए नेताओं ने कहा कि वर्तमान में पानी की घोर किल्लत है, लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, तालाब आहर, पोखर, नदी, नाला सूख चुके हैं. ऐसे में झामुमो सरकार से इन जलस्त्रोतों की गहरीकरण व जीर्णोद्धार की मांग करती है. कहा कि जिले में चेकडैम बनाने की जरूरत है.
नेताओ ने कहा कि झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली का काम रितिका प्राइवेट लिमिटेड को दिये जाने का पार्टी विरोध करती है. इसके साथ ही राशन कार्ड मे घोर अनियमितता को सुधार कर अविलंब इसे सही करने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन योग्य लोगों को भी देने की भी मांग की गयी.
नेताओं ने कहा कि जिले के अंदर लगाये गये उद्योग में स्थानीय बेरोजगारों को 80 प्रतिशत भागीदारी दिलाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. साथ ही इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना व अन्य आवास योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों को दिया जाये. बैठक में जन समस्याओं को लेकर धरना देने का निर्णय लिया गया.
केंद्रीय समिति सदस्य रविंद्र शाॅडिल्य ने बताया कि पांच जून को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय, सात जून को झुमरीतिलैया नगर पर्षद, 10 जून को जयनगर प्रखंड मुख्यालय, 15 जून को सतगावां, 20 को चंदवारा, 25 जून को मरकच्चो व 30 जून को डोमचांच प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल हो रही है, जनता की समस्याओ के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. नगर पर्षद से लेकर प्रखंड मुख्यालय में घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार व्याप्त है.
इसके खिलाफ झामुमो मोरचा खोलेगा. मौके पर युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष राहुल मोदी, गंगा प्रसाद यादव, इस्लाम अंसारी, रामेश्वर प्रसाद यादव, निर्मला तिवारी, दीपक विश्वकर्मा, अशोक सिंह, त्रिवेणी पांडेय, मीना देवी, संतोष गुप्ता, गोविंद राम, जतीन जेठवा, जयप्रकाश नारायण सिंह, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, अर्जुन महतो, उमेश प्रसाद वर्मा, अशोक वर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, मेनका देवी, चंपा देवी, नरेश गुप्ता, गोविंद राम, दीपक सिंह, मोहन वर्मा, रेखा देवी, मंजु देवी, मिस्टर खान, किशोरी तिवारी, दीपक सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version