बांझेडीह विस्थापित विकास समिति का धरना 14 को
धरना-प्रदर्शन 14 जून को प्लांट के गेट नंबर एक पर होगा जयनगर : बांझेडीह विस्थापित विकास समिति का धरना-प्रदर्शन 14 जून को प्लांट के गेट नंबर एक पर होगा. उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सुनील यादव ने बताया कि विस्थापितों को रोजगार समेत उनके सभी हक व अधिकार दिलाने के लिए यह आंदोलन […]
धरना-प्रदर्शन 14 जून को प्लांट के गेट नंबर एक पर होगा
जयनगर : बांझेडीह विस्थापित विकास समिति का धरना-प्रदर्शन 14 जून को प्लांट के गेट नंबर एक पर होगा. उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सुनील यादव ने बताया कि विस्थापितों को रोजगार समेत उनके सभी हक व अधिकार दिलाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है.
उन्होंने विस्थापितों से धरना में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है. इधर, उप प्रमुख सह समिति सदस्य बीरेद्र यादव, महेंद्र यादव, कामेश्वर पंडित, युगेश्वर यादव, विक्की राणा, कपिल राणा, कामेश्वर यादव समेत सभी सदस्य आंदोलन को सफल बनाने के लिए विस्थापित गांवों मे जन संपर्क कर रहे है.