युद्ध स्तर पर चल रहा है डोभा निर्माण
चौपारण : प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में डोभा निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है़ प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव जाकर डोभा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. कुछ पंचायतों को छोड़ लगभग सभी पंचायतों में डोभा एवं तालाब का काम लक्ष्य के करीब है. इस कार्य को समय-सीमा के […]
चौपारण : प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में डोभा निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है़ प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव जाकर डोभा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. कुछ पंचायतों को छोड़ लगभग सभी पंचायतों में डोभा एवं तालाब का काम लक्ष्य के करीब है.
इस कार्य को समय-सीमा के अंदर पूरा करने में संबंधित पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं पंसस के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग प्रशासन को मिल रहा है़ बीडीओ सागर कुमार, सीओ साधु चरण देवगम, सीआइ गणेश महतो, कनीय अभियंता रंजीव कुमार, बीपीओ धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, पंचायत सेवक राजेश कुमार, शैलेंद्र पासवान, सरयू पासवान, देवनंदन प्रसाद, छटू गंझू, जगनारायण प्रसाद व मंजीत सिंह के अलावा रोजगार सेवक कार्य में जुटे हुए है़ं