मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रम पर हुई चर्चा
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में बुधवार को जिलास्तरीय सहिया साथी बीटीटी की बैठक हुई. अध्यक्षता विपीन कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक ने की. बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन कोडरमा द्वारा संस्थागत प्रसव पर बल देते हुए कहा गया कि गर्भवती माता की सूची बनाकर […]
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में बुधवार को जिलास्तरीय सहिया साथी बीटीटी की बैठक हुई. अध्यक्षता विपीन कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक ने की. बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन कोडरमा द्वारा संस्थागत प्रसव पर बल देते हुए कहा गया कि गर्भवती माता की सूची बनाकर चार जांच करवानी व संस्थागत प्रसव ममता वाहन से करवाना इसके लिए एचएससी वार सूची बनाकर, लाभुक माता का बैंक खाता खोलवाने हेतु प्रेरित करें.
इसके अलावा ममता वाहन, बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा की गयी. मलेरिया के रोकथाम हेतु डीडीटी का छिड़काव, डायरिया से बचाव हेतु बरसात को देखते हुए अभी से ही कूप में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर चर्चा की गयी. सहिया साथी को कहा गया कि कटे होठ के व्यक्ति की सूची बनायी जाये.
मौके पर असीम सरकार एसटीटी, नीरज कुमार सिंह, बाल मुकुंद राम, गंगाधर दास, दिलीप सिंह, जयप्रकाश यादव, प्रकाश चंद्र राय, सुलेखा देवी, बबीता देवी, दिनेश चौधरी, पिंकी देवी, नेहा देवी, पप्पू यादव, सुशीला देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, उमा देवी, पार्वती देवी, सीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.