कोडरमा : झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र की तसवीर बदलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जो बदल नहीं रही है. नगर पर्षद क्षेत्र के अंदर शौचालय की टंकी सफाई करने के बाद बाइपास ओवरब्रिज के पास ही शौचालय के मल को बहा दिया जाता है. इस पर अधिवक्ता सह चित्रगुप्त नगर निवासी अभय कुमार सिन्हा ने सवाल खड़ा किया है.
उनका कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में इस अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. शौचालय के मल को निकाल कर बहाने के लिए नगर पर्षद द्वारा लोगों से अच्छी रकम वसूल की जाती है, फिर इस तरह की स्थिति क्यों.