नकली शराब व अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर
जयनगर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां एक ओर शराबबंदी अभियान जोर पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नकली अंगरेजी शराब व अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर है. इससे एक तरफ जहां सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ समाज में नशे […]
जयनगर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां एक ओर शराबबंदी अभियान जोर पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नकली अंगरेजी शराब व अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर है. इससे एक तरफ जहां सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ समाज में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है व घर परिवार बरबाद हो रहा है.
सूत्रों के अनुसार तो नकली अंगरेजी शराब की बोतल पर असली का डुप्लीकेट स्टीकर लगाकर गांव के चौक-चौराहे व हाट बाजारों की गुमटियों व झुग्गी झोपड़ियों में बेचा जा रहा है. इससे लाइसेंसी दुकानों की बिक्री घट गयी है और वे अपना निर्धारित कोटा भी खपत नही कर पा रहे है.
इस शराब प्रखंड के सतडीहा, परसाबाद, तेतरौन, कांको के अलावा मरकच्चो, डोमचांच व चंदवारा क्षेत्र में बिक रही हैं. जबकि अवैध महुआ शराब हिरोडीह, पहाड़पुर, लतवेधवा, आरामुरगो, सतडीहा, खगराडीह, पिपचो, तिलोकरी, महुगढ़ा, परसाबाद, अलगडीहा, कटिया, गोहाल आदि गांवों मे खुलेआम बिक रही है. इसमें पहाड़पुर में मुख्य सड़क पर सुबह से ही शराब की दुकानें खुल जाती है और देर रात तक शराबियों का जमघट लगा रहता है. जबकि हिरोडीह स्टेशन चौक पर स्थित सभी झोपडियों में खुलेआम महुआ शराब बिक रही है. इस धंधे में शामिल लोगों की उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग से सेटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जबकि छापामारी होने के पहले उन्हें सूचना मिल जाती है.
देसी पाउच बेचनेवाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
झुमरीतिलैया. तिलैया पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तरीके से देशी पाउच वाली शराब बेचने के आरोप में करमा निवासी किशुन साव को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी राज बल्लभ पासवान ने बताया कि वह अपने घर में देसी पाउच रख कर बेचता था.